Cricket world cup 2023 का सेमी फाइनल किन टीमों के बीच में होगा, कौन सी टीम मारेगी बाज़ी

Cricket World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने अंतिम पड़ाव में पहुँच गया है सेमी फाइनल के लिए चार टीमें हुई कन्फर्म

इंडिया इस वर्ल्ड कप (world cup ) में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है,अभी तक भारत ने जितने भी खेले है सभी में अपनी जीत दर्ज की है. भारत और नेदरलैंड के बीच होने बाले मुकावले को भी अपने तरीके से फिनिश करना चाहेगी,टीम इंडिया सबसे टॉप पर बरक़रार है भारत के खिलाडी पुरे जोश में है इस वर्ल्ड कप को लेकर अभी तक जितने भी मैच खेले सभी अच्छे मार्जिन से है,तो चलो सेमि फाइनल (semi-final ) कब और किन टीमों के बीच होगा                              India vs NewZealand semi final World Cup 2023

पहला सेमि फाइनल(First Semi-Final): पहला सेमि फाइनल बुधवार 15 नबम्बर 2023 को खेला जायेगा, जोकि इंडिया और न्यूज़ीलैण्ड (India vs New Zealand ) के बीच होने वाला है, मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा,आजकल रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं, इंडिया की बैटिंग और बोलिंग दोनों ही काफी अच्छी नजर आ रही है फिर यह है सेमि -फाइनल है,यह मुकावला इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि विपक्षी छोटी टीम नहीं है

इंडिया और नूज़ीलैण्ड के बीच यह मुकावला वनखेड़े स्टेडियम (Wankhede stadium ) मुंबई में खेला जायेगा, यह वही वेन्यू है जहाँ इंडिया ने श्रीलंका को 302 विशाल रनो से हराया था.अब देखना होगा की कोण सी टीम किस पर भरी पड़ती है .

दूसरा सेमी-फाइनल (second semi -final ):-दूसरा सेमि फाइनल अगले दिन यानि की 16 नवम्बर 2023 को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा , जोकि गुरुबार को होगा, यह मैच दोपहर 2 बजे जीतने बलि टीम के साथ खेला जायेगा इंडिया या न्यूजीलैंड जो भी टीम विनर होगी उसके साथ खेला जायेगा।

वर्ल्ड कप फाइनल (वर्ल्ड कप फाइनल 2023 ) नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर 2023 को खेला जायेगा, जहाँ पर 100000 ज्यादा दर्शक इसके गवाह बनेगे

2023 World cup knockout stage:

Semi-Final 1: India vs New Zealand Wednesday November 15, Wankhede Stadium , Mumbai

Semi-Final 2: South Africa vs Australia Thursday November 16 Eden Garden Kolkata

Final: India/New Zealand vs South Africa /Australia ,Sunday November 19,Narendra Modi Stadium Ahmedabad

Leave a Comment