Ravi Bishnoi T20I World No 1 Bowler: रवि बिश्नोई ने कमाल कर दिया राशिद खान को पीछे छोड़कर बने दुनिया के नंबर वन बॉलर यह मुकाम उन्हें उनकी अच्छी बोलिंग की बदौलत मिला है,अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की सीरीज में उन्होंने जबरदस्त बोलिंग की थी.

India vs Australia T20I series
अभी हाल ही में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मातु की t20 सीरीज हुई थी जिसमें रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने बेहतरीन बोलिंग का प्रदर्शन किया और कई विकेट झटके, जिसका इनाम अब उन्हें मिला है, क्योंकि वह अब आईसीसी t20i रैंकिंग में नंबर वन बॉलर बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान अफगानिस्तान के स्टार बॉलर राशिद खान को पीछे छोड़ दिया है और खुद नंबर वन पायदान पर पहुंच गए हैं।
भारत के ऐसे कई गेंदबाज और बल्लेबाज हैं जो आईसीसी t20i रैंकिंग में नंबर वन रह चुके हैं उनमें से एक हैं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अब रवि बिश्नोई भी जसप्रीत बुमराह के क्लब में शामिल हो गए हैं इस तरह भारतीयों का आईसीसी t20 रैंकिंग में जलवा है। बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव अभी भी नंबर वन पायदान पर बने हुए हैं।
रवि बिश्नोई ने लगाई लंबी छलांग
रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध काफी किफायती बोलिंग करते हुए 9 विकेट झटके जिससे उन्हें उसे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड में मिला था। आप बिश्नोई के कुल 665 अंक हो गए हैं वही राशिद खान अभी 692 अंक पर बने हुए हैं।
ICC Ranking: आईसीसी ने जारी की टी-20 रैंकिंग, रवि बिश्नोई बने नंबर-1 गेंदबाज #ICCRanking #RaviBishnoi https://t.co/ra2MQhFCJ2
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) December 6, 2023
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई अब गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले वह बल्लेबाजों के शीर्ष 10 की सूची में भी नहीं आते थे।
रवि बिश्नोई शुरुआत में तेज गेंदबाज हुआ करते थे, लेकिन बाद में अपने कोच की सलाह पर वो स्पिन गेंदबाजी करने लगे, जिसने उनकी जिंदगी में चार चांद लगा दिए और वो आज इस मुकाम पर पहुंच गए।
रवि भजनों के परिवार में उनके बड़े भाई और दो बहने हैं, बड़े भाई का नाम अशोक और उनकी बहनों के नाम अनीता और दूसरे का नाम रिंकू बिश्नोई है। उनके पिताजी अभी वर्तमान में अध्यापक हैं।