cricbaaz

बड़ी खबर ! गैस सिलिंडर हुआ सस्ता सरकार ने घटाए दाम, Gas Cylinder Price

Gas Cylinder Price: अगर आप एलपीजी गैस सिलिंडर का इस्तेमाल कर रहे हो और महंगा सिलिंडर लेते – लेते हार चुके हो , तो यह खबर जानकार आप ख़ुशी से उछल पड़ेंगे। क्योंकि सरकार अब कम्पोज़िट गैस सिलिंडर को ज्यादा से ज्यादा शहरो में मंजूरी दे दी है। जो आम गैस सिलिंडर से पूरे 300 रुपये कम दाम पर मिलेगा।

gas cylinder price

कम्पोजिट गैस सिलिंडर क्या होता है ?

कम्पोजिट गैस सिलिंडर एक प्रकार का सिलिंडर ही होता है। बस फर्क इतना है की यह आम सिलिंडर से थोड़ा अलग होता है। यह बहुत ही हल्का और पारदर्शी होता है।आप यह समझे की गैस ख़त्म होने पर आपको सिलिंडर हिलाकर नहीं देखना पड़ेगा। आप आराम से देख सकते है की इसमें कितनी गैस बची है ।

कम वजन और ज्यादा सुविधा 

कम्पोजिट गैस सिलिंडर वजन में काफी हल्का होता है। इसे  एक जगह दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते है। यहाँ तक की कोई भी व्यक्ति इसे दो तीन मंजिल पर आसानी से ले सकता है। जो  परिवार छोटे है या जिनका खर्चा कम है उनके लिए यह सिलिंडर वरदान साबित हो रहा है।

कम कीमत पर उपलब्ध

कम्पोजिट सिलिंडर 10 किलो वाला मात्रा 500 रुपये में आपको मिल जायेगा जो की घरेलु सिलिंडर से करीब 300 रुपये सस्ता है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ  शहर में इसे 510 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इंडेन (indian oil) कंपनी ही इसे उपलब्ध करा रही है

छोटे परिवारों के लिए एक अच्छा विकल्प 

कम्पोजिट गैस सिलिंडर खासतौर पर छोटे परिवारों के लिए उपयुक्त है। 10 किलोग्राम खपत  गैस क्षमता वाले परोवरो के लिए यह सही है।vajan में हल्का और सुविधाजनक होने के कारण यह उन लोगो के लिए भी फायदेमंद है, जिन्हे सिलिंडर उठाने और ले जाने में परेशानी होती है।

Exit mobile version